Wednesday, 11 March 2020 01:29

नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

Written by
Rate this item
(1 Vote)

youth died sherkot

शेरकोट में होली खेलने के बाद नहाने गए दो हुलियरों की खो बैराज नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार की खुशी मातम में बदल गई।

नगर के मोहल्ला नोधना निवासी विकास 22 वर्षीय पुत्र सुखराम अपने मोहल्ले के ही साथी अश्वनी 20 वर्षीय पुत्र सीताराम के साथ रंग खेलने के बाद दोपहर लगभग 12:30 बजे खो बैराज पर नहाने गया था।

जहां नदी में नहाते वक्त दोनों गहरे पानी में पहुंचकर डूब गए। मौके पर मौजूद किसी युवक ने उन्हें डूबते देख शोर मचाया।आनन फानन में मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और गौताखोरो को बुलवाकर जाल की मदद से काफी देर तलाश की।

जिसके बाद दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया गया। धामपुर चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Additional Info

Read 1368 times Last modified on Wednesday, 11 March 2020 01:31

Leave a comment