नगर के मोहल्ला सरायमीर स्थित सर्राफा मार्केट व सुनहरी मस्जिद के सामने खाली पड़े प्लाट में करीब पिछले पांच साल से मोहल्ला लाल सराय निवासी मोहम्मद आबिद अपने दो पुत्रों मोहम्मद शहबाज व मोहम्मद शारिक के साथ प्लॉट में टेंट लगाकर क्रॉकरी, आर्टिफिशल ज्वैलरी व जूते चप्पल की दुकान लगाते हैं। बुधवार शाम वह अपना टेंट चारों ओर से बंद कर अपने घर चले गए। बुधवार रात अचानक टेंटनुमा दुकान में आग लग गई। दुकान में लगी आग की लपटों व सामान के जलने की आवाज सुनकर मोहल्ले वासी जाग गए। जैसे ही आग ने दुकान की बराबर में खड़ी मोहल्ला सरायमीर निवासी शुभम सैनी पुत्र अनिल सैनी की स्विफ्ट कार को आग अपने चपेट में लिया। कार के टायरों में जोरदार धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। दुकान धू-धू कर बुरी तरह जल रही थी। मोहल्ले वासियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। लोगों व पुलिस ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने आग पर पानी डालकर ठंडा किया। पीड़ित दुकान स्वामी ने बताया कि आग में लगभग उसका पांच लाख का नुकसान हुआ है। दुकान नगर के बीचोंबीच होने के कारण लगी आग से एक बड़ी घटना होने से टल गई। दुकान में कोई विद्युत कनेक्शन नहीं था। वह सौर ऊर्जा से दुकान में लाइटें चलाता था। उधर, फायर स्टेशन प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
टेंट में चल रही सेल की दुकान में बुधवार रात आग लग गई। आग से क्रॉकरी, जूते-चप्पल, आर्टिफिशियल ज्वैलरी व अन्य घरेलू समान जलकर राख हो गया। दुकान के पास में खड़ी एक कार भी आग की चपेट में आकर जल गई। पुलिस व मोहल्ले वासियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Additional Info
- Source: Jagran