जिससे शहर से आने व जाने वाले वाहनों व सैंट मैरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे मासूम बच्चों की जानों के लिए एन एच 74 नगीना धामपुर रोड पर सैंट मैरी के सामने बना चौहराहा हर समय खतरा बना हुआ है। फोर लाइन पर दौड़ रहे तेज़ रफ़्तार वाहनों के चालकों की थोड़ी सी चूंक होते ही कभी भी बड़ी वाहन दुर्घटना घट सकती है। एन एच 74 विभाग के अधिकारियों ने जो सर्विस रोड गांव के लिए दिया है। वह स्कूल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी ग्राम अलीगढ़ के पास घनसूंलपुर अमरौली का सर्विस रोड का बोर्ड लगा रखा है। सैंट मैरी में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने फोर लाइन पर बने सैंट मैरी के सामने चौहराहे पर तेज़ रफ़्तार दौड़ते वाहनों से बच्चों की जानों को खतरा देखते हुए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डाॅ० धर्मवीर सिंह की ओर ध्यान दिलाते हुए। बच्चों के स्कूल जाने व छुट्टी के समय पर तेज़ रफ़्तार वाहनों की रफ्तार को देखते हुए। बच्चों की जानों को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेफिक पुलिस के दो जवानों को तैनात कराने व एन एच 74 के अधिकारियों को निर्देश जारी कर लाल पीली हरी बत्ती लगवाने कि मांग की है। जिससे बच्चों की जाने सुरक्षित रह सके।
Friday, 27 August 2021 10:19
सेंटमैरी स्कूल के सामने कभी भी हो सकती है बड़ी वाहन दुर्घटना
Written by Nagina.Netएन एच 74 विभाग के अधिकारियों ने नगीना धामपुर रोड पर फोर लाइन का निर्माण कर बाईपास रोड निकालते हुए सेंट मैरी स्कूल के सामने जो चौहराहा बनाया है, वहां पर कोई भी ग्रीन व लाल पीली बत्ती नहीं लगाई गई है।
Additional Info
- Source: Circle
Published in
News
Tagged under