Monday, 12 July 2021 11:58

नगर पालिका कार्यरत युवा कर्मचारी की मौत

Written by
Rate this item
(2 votes)

नगर पालिका के जलकल विभाग में टूवैल पर कार्यरत युवा ठेका कर्मचारी की विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शवका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैा

नगर पालिका में कार्यरत नौबहार सिंह का लगभग 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ बिट्टू पालिका के जलकल विभाग में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत था । तथा नगर के मौहल्ला अंबेडकर नगर स्थित नगरपालिका के टयूबवैल पर कार्यरत था। आज शाम करीब 6 बजे बिट्टू ने ट्यूबवेल चलाना चाहा तो टूवैल के अंदर लटके बिजली के तारों की चपेट में आकर करंट लगने से वह झुलस गया । उसके द्वारा बचाओ बचाओ की चीखें निकली जिसको सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने उसके परिजनों को इस की सूचना दी सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और मोहल्ले वासियों की मदद से उसे सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी सीएचसी पहुंची जहां पालिका ईओ इंद्रपाल सिंह व चेयरपर्सन पति शेख खलीलूर्रहमान ने उसके पिता नौबहार सिंह की देखरेख में उस का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों एवं समस्त स्टाफ में युवा बिट्टू की मौत से शोक की लहर दौड़ गई।

Additional Info

Read 1278 times

Leave a comment