Friday, 03 September 2021 08:14

वाहन की चपेट मेंआकर युवा गम्भीर रूप से घायल

Written by
Rate this item
(1 Vote)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला नूर सराय निवासी नासिर मुल्तानी का 32 वर्षीय पुत्र अनस रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर अपनी बाइक से कोतवाली देहात से अपने घर वापस आ रहा था।

जब वह LRS एकाडमी स्कूल के नजदीक पहुंचा। तभी किसी तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर सड़क पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने LRS स्कूल के आसपास सड़क पर खड़ी पुलिस सहायता की गाड़ी संख्या 2460 के चालक जुबैद अहमद,का0गुलबहार अहमद व आकाश कुमार को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम अपनी गाड़ी को लेकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। और सड़क पर घायल पड़े युवा बाइक सवार अनस मुल्तानी को गाड़ी में डालकर तुरंत नगीना सीएचसी उपचार के लिए लेकर पहुंचे। सड़क दुघर्टना में घायल बाइक सवार अनस की सूचना नगीना थाने की पुलिस को भी दी। घटना की जानकारी मिलते ही घायल अनस के परिजन व मौहल्ले के लोग व उसके दोस्त काफी संख्या में सीएचसी पहुंचे। जहां पर सीएचसी के डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसके पैर में फ्रैक्चर देखकर उसे रैफर कर जिला अस्पताल स्वास्थ सेवा 108 एंबुलेंस गाड़ी से भेजवाया। जिस अज्ञात वाहन से बाइक सवार अनस सड़क दुघर्टना में घायल हुआ है। उस अज्ञात वाहन का कोई सुराग नहीं लग पाया। अज्ञात वाहन का चालक अंधेरे का लाभ उठा कर वाहन को लेकर फरार हो गया।

Additional Info

Read 1019 times Last modified on Friday, 03 September 2021 08:19

Leave a comment