Tuesday, 04 October 2016 14:09

नगीना में एंबुलेंस की चपेट में आने से महिला की मौत, बेटा घायल

Written by
Rate this item
(1 Vote)

accident nagina

बिजनौर के नगीना मेंनिजी एंबुलेंस की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा घायल हो गया।

पुरैनी निवासी महिला निर्मला देवी (45) बाइक से अपने बेटे रवि कुमार के साथ धामपुर क्षेत्र के गांव गुनियाखेड़ी में अपने भाई अर्जुन के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। नगीना-धामपुर मार्ग स्थित गांव सैदपुरी नहर की पुलिया के पास बाइक और नगीना की ओर से आ रही प्राइवेट एंबुलेंस वैन की टक्कर हो गई। टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उसका बेटा घायल होकर बेहोश हो गया। एंबुलेंस चालक वैन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस महिला के शव को नगीना सीएचसी लाई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी नाथीराम पवार ने बताया कि एंबुलेंस का नंबर मिला है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उधर ,शेरकोट में गांव चक निवासी युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। युवक को बेहोशी की हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया। युवक ने अपना नाम अरविंद बताया। वह बाइक से धामपुर से अफजलगढ़ जा रहा था। शेरकोट में पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Additional Info

Read 1879 times Last modified on Tuesday, 04 October 2016 14:19

Leave a comment