गांव शेखपुरा तुर्क स्थित ईदगाह पर शरारती तत्वों ने रविवार की रात ईदगाह का मिंबर क्षतिग्रस्त कर दिया। ईदगाह के पास ही रहने वाले सियाराम ने रात को ही मामले की सूचना कोतवाल नगीना को दी। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह एसडीएम शिशिर कुमार, सीओ अशोक कुमार, तहसीलदार परमानंद झा कोतवाल नाथीराम पंवार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। एसडीएम ने हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों की तुरंत मीटिंग ली और क्षतिग्रस्त मिंबर की मरम्मत कर ठीक करा दिया। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र के धार्मिक स्थल की चौकसी और बढ़ा दी गई है। ग्राम प्रधान अफजाल अंसारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, धामपुर में माता देवी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस से शिकायत कर एक व्यक्ति पर मंदिर के क्षतिग्रस्त पिलर निर्माण में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है। पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर पड़ोस के ही संजीव के मकान से मिला हुआ है। वह अपने मकान का निर्माण कर रहा है। मकान के ध्वस्तीकरण में मंदिर का भी एक पिलर टूट गया। टूटे पिलर का कमेटी निर्माण करा रही थी, जिससे उसके परिजनों ने रोक दिया। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर मंदिर के पिलर का निर्माण कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में खुशीराम सैनी, पतराम सैनी, फूल सिंह सैनी, अरविंद सैनी, सुभाष सैनी रहे। कोतवाल ने कहा कि मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।