Thursday, 12 November 2020 20:27

नगीना, करंट लगने से युवती की मौत

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नगीना। वाशिंग मशीन में कपड़े धोते समय करंट लगने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई।

नगर के मोहल्ला पंजाबियान निवासी मोहम्मद शाहिद शमशी की 20 वर्षीय पुत्री जेनब शमसी परिवार की रिश्तेदारी में बुधवार को होने वाले एक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नजीबाबाद गई थी। परिजनों के अनुसार बुधवार को जेनब नहाने के बाद वहीं वाशिंग मशीन में कपड़े धोने लगी। काफी देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं आई तो रिश्तेदारों ने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो जैनब अचेत अवस्था में पड़ी थी। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि कपड़े धोते समय करंट लगने से संभवत उसकी मृत्यु हो गई। जैनब के शव को नजीबाबाद से उसके घर नगीना लाया गया। जहां शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। पालिका के पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान, समाजसेवी शेख अजीमू रहमान, सरफराज अंसारी, शेख परवेज पाशी आदि ने मृतका के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

Additional Info

Read 1274 times

Leave a comment