नजीबाबाद-बुंदकी मार्ग पर करीब दो माह से सीकेआई चौराहे से करीब दो किलोमीटर दूर लोनिवि द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। खस्ताहाल पुलिया से कई वाहन गिर चुके हैं। जिससे कई जनहानि हो चुकीं हैं। लोनिवि द्वारा दो माह पूर्व पुलिया निर्माण कार्य शुरू कराने के बाद पुलिया के निकट कच्चा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।
वैकल्पिक मार्ग संकरा होने तथा मार्ग पर गड्ढे होने से नजीबाबाद-नगीना के बीच वाया बुंदकी जाने वाले वाहन जाम में फंस रहे हैं। दुपहिया और चौपहिया वाहन से दिन में कई बार जाम की स्थिति गंभीर हो जाती है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर लोनिवि अधिकारियों का कहना है कि नगीना जाने का मुख्य मार्ग सीकेआई चौराहे से वाया कोतवाली है। लेकिन शॉर्टकट अपनाते हुए वाहन क्षेत्र से गुजर रहे हैं जिससे जाम की स्थिति बन रही है।