पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने जनपद के थानो के थाना प्रभारीयो को निर्दश देते हुऐ कहा की अपने क्षैत्रौ में अभियान चलाकर लुटेरो,चोरो,बदमाशो,गुन्डो, माफ़ियाओ को पकड़ कर जेल की सलाँखो के पीछे पहुँचाया जाये।नगीना थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने पुलिस अधीक्षक के आदेशो का पालन करते हुऐ। थाने के दरोगाओ व सिपाहीयों की टीम बनाकर लुटेरो,चोरो,बदमाशो,गुन्डों की धरपकड़ करने के लिये एस०आई० सतेन्द्र उज्जवल,सतराज सिंह,सतेन्द्र तोमर, कास्टेबिल संदीप कुमार,प्रमोद कुमार,कप्तान सिंह,दिनेश सिंह को लगाया।
शनिवार की देर शाम उक्त टीम को मुखबिर ने सुचना दी की नहटौर रोड नगीना इन्डेन्ड गैस एजेन्सी से आगे सैन्टमैरी तिराहे के पास कुछ शातिर लुटेरे बदमाश लुट की योजना बना रहे है।सुचना मिलते ही पुलिस टीम आनन फानन में घटना स्थल पर पहुँची और तीनो लुटेरो को पुलिस टीम ने चारो ओर से घेर कर दबोच लिया।और उनकी तलाशी ली तो उनके पास से लगभग 3200/रू०नकद,तीन मोबाईल,2 तमन्चे 12 व 315 बोर ,2 जिन्दा कारतुस,2 खोखे,1 चाकू,1 लोहें की राँड व 1एक कोतवाली देहात से चुराई टीवीएस अपाची बाइक बरामद कर उनके नाम पते पुछे तो उन्होनें अपना नाम पते बताये।(1)शुभम राजा पुत्र नरपाल सिंह नि०ग्रा०हुसैनपुर थाना किरतपुर(2)वेदप्रकाश उर्फ गोलू पुत्र प्रदीप कुमार नि०मौ०साहुवान जती नगीना(3) विकास राठी उर्फ मोनू पुत्र गजराज सिंह नि०ग्राम धर्मसानगंली थाना नगीना बताया ।पुलिस ने तीनो लुटेरौ बदमाशो को सगींन धाराओ में चालान कर जेल भेजा।