Naushad Multani
A journalist from Samachar World
ट्यूशन पढ़ने गए छात्र से दुष्कर्म का आरोप
एक इन्टर कालेज के इग्लिश प्रवक्ता पर टुयूशन पढ़ने गये 14 वर्षीय छात्र के साथ दुष्कर्म करने का आरोप परिजनो ने थाने में प्रवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। प्रधानाचार्य व कालेज प्रबन्धक ई ०ओ० ने इग्लिश प्रवक्ता शाहिद अली गौहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अपनी रिपोर्ट जिला विधालय निरीक्षक बिजनौर को भेजी।
नगीना पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ा
नगीना पुलिस ने तीन लुटेरो को पकड़कर उनके पास से एक चोरी की बाइक,तीन मोबाईल फोन,चाकू ,तमन्चे,कारतूस व नकदी 3200/रू० बरामद कर तीनो लुटेरो का सगींन धाराओ में चालान करके जेल भेजा।
नगीना - मीट व्यापारी गिरफ्तार, ५ को जेल
नगीना में नगरपालिका द्वारा सलाटर हाऊस व पशु काटने व बेचने के लाईसेंस की व्यवस्था न कराये जाने के कारण मीट बेचने वाले व्यापारीयो के परिवारो में भुखमरी की समस्या आ गयी है।
वकील की हार्ट अटैक से मौत
नगीना - मौ०मुस्लिम कटेरा के नि०नईमुउददीन सिददीकी एडवोकेट आज सुबह रोजाना की तरह मुन्सफी गये।दोपहर तीन बजे घर आये।और परिवार वालो के साथ बैठ कर चाय पी और थोड़ी देर के लिये लेटे तभी उनकी मौत हो गई।
नगीना मे मदरसा छात्रों पर हमला
नगीना के मदरसा मदीनातुल उल्लूम के खाना लेने जा रहे दो छात्रो को तीन युवा बदमाशो ने अन्धेरे में रोक कर दोनो छात्रो को मारपीट कर घायल कर दिया, छात्र का मोबाईल तमन्चे के बल पर तीनो बदमाश लूट कर हुऐ फरार हो गये. नगीना थाने की पुलिस उन तीनो लूटेरो को तीन दिन बीत जाने के बाद भी पकड़ने में नाकाम रही.
नगीना डाकघर मे एक करोड़ से अधिक का घोटाला
नगीना । डाकघर की उपशाखा में एक करोड़ से अधिक के गबन का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित खाता धारक डाकघर की शाखा पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। गबन की जांच करने आए पोस्ट ऑफिस बिजनौर के इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी पीड़ितों से मामले की जानकारी ली जा रही है।
नगीना - ठग गिरोह का भंडाफोड़
नगीना पुलिस ने गजियाबाद से फोन से भोले भाले लोगो को बीमा पाँलिसी व टावर लगवाने का लालच देकर ठगने वाले गिरोह की एक महिला समेत तीन लोगो को भेजा जेल।पुलिस ने उनके पास से नकदी,मौबाईल फोन,फर्जी पते की आईडी,व उससे खुलवाये बैंक खाते की पास बुक,चैक बुक व एटीएम कार्ड किये बरामद।पुलिस इस गिरोहो के 8 लोगो को पहले जेल भेज चूकि है।