Nagina.Net

Nagina.Net

9092206 G

नगीना में नगीना-बुंदकी मार्ग पर मारुति वैन और टाटा मैजिक की टक्कर में चार महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी नगीना भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल वैन के ड्राइवर को बिजनौर रेफर किया गया।

 bijnor accident

शुगर मिल के डिस्टलरी प्लांट में सोमवार की रात निर्माण के दौरान दीवार भरभराकर गिरने से मलबे में दबकर पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल हो गए। छह मजदूरों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आठ मजदूरों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।

rose cultivation bijnor

बिजनौर में मल्टी नेशनल कंपनी की जॉब छोड़कर हिमांशु त्यागी ने पॉली हाउस में खेती करनी शुरू की तो सभी को अटपटा लगा, लेकिन हिमांशु त्यागी ने पॉली हाउस में सवा दो लाख रुपये प्रति बीघा की आमदनी कर खुद को साबित कर दिया।

accident nagina

बिजनौर के नगीना मेंनिजी एंबुलेंस की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। हादसे में उसका बेटा घायल हो गया।

eidgaah nagina

नगीना में ईदगाह के मिंबर को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त मिंबर को मरम्मत कर ठीक करा दिया। उधर, धामपुर में माता देवी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पुलिस से शिकायत कर एक व्यक्ति पर मंदिर के क्षतिग्रस्त पिलर निर्माण में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है।

bhagat singh shaheed

Shaheed Bhagat Singh, as every Indian knows was born on 28th Sep 1907, and lived for only 23 years with the only dream to free the Greatest Nation in the World; India, which, he always called “Bharat Mata”. Although he lived only for 23 years, he could inspire lot many freedom fighters and youth of India to fight for the country.

fever at nagina

बिजनौर के नगीना क्षेत्र में बुखार से युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। करीब सैकड़ों ग्रामीण अभी बुखार की चपेट में हैं। उधर, एक महिला की हार्टअटैक से मौत हो गई है।

 najibabad kotdwar bridge

नजीबाबाद में कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच क्षतिग्रस्त सूकरो रेलवे पुल का दूसरा पिलर ढह जाने के बाद रेलवे ने पुराने पिलरों की मरम्मत के बजाय पुल का नए सिरे से ही निर्माण करने का निर्णय कर लिया है। रेलवे अब बरसात के खत्म होने और सुखरो नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही है।

the recent moves in bijnor puctin subhashini ali pedda scandal injured 1474482908

बिजनौर में माकपा पोलिंग ब्यूरो की सदस्य एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा है कि दंगे कहीं भी हों ,सब जगह प्रायोजित होते हैं। धर्म का इस्तेमाल राजनीति में कतई नहीं होना चाहिए। पेद्दा की घटना में सब को शांति बनाने का काम करना चाहिए। किसी के बहकावे में कोई नहीं आए। प्रशासन ने इस कांड में बहुत मेहनत की है। इस वजह से इस घटना का कहीं और असर नहीं हुआ है।

Wednesday, 21 September 2016 14:19

Google launches Allo, A WhatsApp Competitor

google allo

Google has launched its latest mobile chat app, Allo, and with it Google Assistant – a chatbot that can be used in online conversations with friends.

Page 53 of 57