Nagina.Net

Nagina.Net

बिजनौर के नगीना मं पुलिस उपमहानिरीक्षक ओेंकार सिंह ने पेद्दा गांव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।

बिजनौर में पुलिस ने पेद्दा के तिहरे हत्याकांड में भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम, व्यापारी अरुण कबाड़ी और उनके प्राइवेट गनर को आरोपी बनाकर केस में शामिल कर लिया गया है। पुलिस इन सभी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। घटना के दौरान बनाई गई वीडियो क्लीपिंग में गांव में इनकी मौजूदगी दर्शाई गई है। पिछले कई दिनों सें इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है।

 communal tension in bijnor

बिजनौर (जेएनएन)। बिजनौर में फ़िलहाल तनावपूर्ण शांति है। देर रात तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया। एडीजी और आइज़ी बिजनोर में ही डेरा डाले हैं। रात में ही तीनों शवों को सुपुर्दे ख़ाक की तैयारी चल रही थी। इसके अलावा चप्पे चप्पे पर फ़ोर्स तैनात है। आसपास के जिलों में भी चौकसी बरती जा रही है।

communal tension bijnor

योगेश कुमार राज, बिजनौर

गूंज नारों की कहीं से, शोर चीखों का उठा

खून था इंसानियत का, हर तरफ बहता हुआ

जिसकी साजिश के सबब वीरान बस्ती हो गई

उसने हैरत से कहा, ये हादसा कैसे हुआ

communal tension bijnor

बिजनौर: पेदा में शुक्रवार सुबह हुआ मौत का तांडव एक दिन का आक्रोश नहीं था। पिछले काफी दिनों से छेड़छाड़ को लेकर दो संप्रदायों में तनातनी चल रही थी। तिराहे पर तीन गांव की छात्राएं स्कूल जाने के लिए खड़ी होती थीं। शुक्रवार सुबह छेड़छाड़ को लेकर मारपीट हो गई। दो घंटे बाद ही इस विवाद ने भयंकर रूप ले लिया। मौत के तांडव के बाद गांव में कोहराम मच गया।

जलालाबाद रेलवे क्रॉसिंग के निकट सोमवार की तड़के एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर जीआरपी के प्रभारी ओमवीर सिरोही के नेतृत्व में फोर्स घटनास्थल पर पहुंची।

bijnor kotwali

बिजनौर। छेड़छाड़ को लेकर बवाल ने आज बिजनौर में सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया। सांप्रदायिक बवाल में जमकर फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। शहर में स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी है।

 fever in bijnor

बिजनौर।जिले में बुखार के कारण दहशत पसरी हुई है। खासतौर से गांवों में हर घर में कोई न कोई सदस्य बीमार पड़ा है। जिला अस्पताल के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।

oxford public school nagina

नगीना : दैनिक जागरण की आइआइटी सीजन-3 में नगीना के आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जनपद का नाम रोशन किया है। कक्षा सात और आठ में पढ़ने वाली दोनों छात्राओं ने लैपटाप जीता। शनिवार को दोनों छात्राओं को टैबलेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने दैनिक जागरण के इस अभियान की समीक्षा की। वक्ताओं ने छात्रों को इस तरह की परीक्षा में संजीदगी के साथ शामिल होने का आह्वान किया।

the woman carrying the child sungakr intoxication nagina

नगीना में महिला ने मोहल्ला कस्बा में बृहस्पतिवार को दस माह के बच्चे को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा कर लिया। मोहल्ले वालों की सतर्कता से महिला पकड़ी गई। मोहल्ले वालों ने आरोपी महिला को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बच्चे की पिता की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया, जहां मासूम बच्चे की हालत खराब होने पर उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया है।

Page 54 of 57