Friday, 14 October 2016 07:35

वैन और मैजिक की टक्कर में नौ घायल

Written by
Rate this item
(0 votes)

9092206 G

नगीना में नगीना-बुंदकी मार्ग पर मारुति वैन और टाटा मैजिक की टक्कर में चार महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी नगीना भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल वैन के ड्राइवर को बिजनौर रेफर किया गया।

नगीना-बुंदगी मार्ग पर बुधवार रात मारुति वैन और टाटा मैजिक की टक्कर हो गई। टाटा मैक्स गाड़ी जसपुर से हरिद्वार जा रही थी जबकि मारुति वैन हरिद्वार से ठाकुरद्वारा जा रहे थे। टक्कर में टाटा मैक्स में बैठे थाना जसपुर के गांव मजरा निवासी होरी सिंह (48), पितांबर सिंह (17) पुत्र ऋषिपाल, बलवीर सिंह (47), महीपाल (46) घायल हो गए। वैन में सवार ड्राइवर राम सिंह पुत्र महावीर सिंह, उषा देवी पत्नी लाल सिंह, गंगादेई (55), बीना (30) पुत्री वेद प्रकाश, रोहिता (14) पुत्री लाल सिंह चोटिल हो गए।

Additional Info

Read 1689 times Last modified on Friday, 14 October 2016 07:42

Leave a comment