Monday, 01 August 2016 12:59

देश के सबसे कम उम्र में IAS बने अंसार अहमद शेख ज्वाइन करेंगे बंगाल कैडर

Written by
Rate this item
(3 votes)

ansar ahmad shekh

महाराष्ट्र: दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी पूरी लगन और मेहनत से वो सब हासिल कर लेते हैं जो हालात उन्हें देना नहीं चाहतेसाल 2015 की यूपीएससी परीक्षा पास कर देश के सबसे छोटी उम्र में आईएएस बनने वाले अंसार अहमद शेख भी ऐसे ही एक शख्श हैं।


एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के घर जन्म लेने वाले अंसार बचपन से ही काफी मेहनती थे।
2015 में परीक्षा पास करने के बाद अकादमी ज्वाइन करने वाले अंसार अब आईएस का पश्चिम बंगाल कैडर ज्वाइन करने वाले हैं।
अंसार को ट्रेनिंग के लिए 27 अगस्त मसूरी पहुंचने का आदेश मिला है। ट्रेनिंग के लिए बंगाल कैडर से पत्र मिलने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए अंसार ने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है। अल्लाह ने मेरी और मेरे परिवार और दोस्तों की दुआओं को क़ुबूल करते हुए मुझे देश की सेवा करने का यह मौक़ा दिया है जिसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा।

Additional Info

Read 9571 times

Leave a comment