Monday, 01 August 2016 11:20

बिजनौर से पीलीभीत को बस सेवा का शुभारंभ

Written by
Rate this item
(1 Vote)

bijnor pilibheet bus service startedबिजनौर : यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सरकार व परिवहन निगम ने नई बस सेवा आरंभ की है। बिजनौर से पीलीभीत वाया मुरादाबाद व बरेली बस सेवा का शुभारंभ सदर विधायक रुचिवीरा ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार यातायात व्यवस्था दुरुस्त व आरामदायक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

बिजनौर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके मौर्य व स्टेशन अधीक्षक आयुष भटनागर ने बताया कि यह बस सुबह सात बजे बिजनौर स्टेशन से चलकर दोपहर दो बजे पीलीभीत पहुंचेगी। वहां से शाम तीन बजे बिजनौर के लिए चलेगी और रात्रि दस बजे बिजनौर स्टेशन पर पहुंचेगी। शुभारंभ के मौके पर अर¨वद शर्मा, मरगूब रहमानी, ओमप्रकाश ¨सह आदि रहे।

Additional Info

Read 4181 times

Leave a comment