मोहल्ला अकाबरान निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद अहमद के पुत्र जुनेद अहमद ने वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा में देश में तीसरा स्थान पाया था। जुनैद अहमद को आईएएस में यूपी कैडर आवंटित हुआ है। मंसूरी में पिछले करीब एक साल से चल रही ट्रेनिंग के दौरान एक माह के भारत दर्शन से सोमवार की रात्रि दिल्ली से नगीना पहुंचे जुनैद अहमद को उनके घर पहुंचकर मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जुनैद अहमद ने सांसद को बताया की मई में उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी। सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने आईएएस ट्रेनी जुनैद अहमद को अफसर बनने के बाद अपने कार्य को पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं न्याय के साथ करने की सलाह दी। पत्रकारों से बातचीत में सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने प्रदेश की योगी एवं केंद्र की मोदी सरकार पर जन विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इस मौके पर जुनैद अहमद के पिता एडवोकेट जावेद अहमद, सपा नेता हाजी रोशन, सभासद मोअज्जम हुसैन रिया, सैयद जुबेर जैदी, सैयद नजमुल हसन, शेख मुनीर आलम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नगीना। यूपीएससी परीक्षा 2018 में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नगीना निवासी जुनैद अहमद को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद एसटी हसन ने उनके घर पहुंचकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
Additional Info
- Source: AmarUjala