भाजपा नेता अभद्र भाषा का व्यवहार करने के साथ साथ बसपा कार्यकर्ताओ के मनोबल को तोड़ने के प्रयास मे लगे है। हाफिज अय्यूब ने कहा कि जितनी जल्दी लोकप्रियता मौ. फहद यजदानी ने अपनी साफ सुथरी छवि व जनता की सेवा करके हासिल की है वो जल्दी से हर एक के हिस्से मे नही आती। घोषित प्रत्याशी मौ. फहद यजदनी पूर्व प्रधान जाहिद हुसैन ने कहा की किसी के बहकावे मे न आकर पार्टी के आदेशो का पालन करते हुए आगामी चुनाव की तैयारी मे जुटे रहना चाहिए। कासमपुर गढ़ी के पूर्व प्रधान हाजी मौ़ रजी ने कहा कि बढ़ापुर विधानसभा मे सिर्फ बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो मुसलमानों व दलितो के साथ मिलकर सभी समुदाय का वोट हासिल कर सकती है। दर्शन सिंह रावत ने कहा कि आने वाला समय बसपा का है 2017 के चुनाव मे बढ़ापुर 19 से बसपा प्रत्याशी मौ. फहद यजदानी अपनी जीत का रिकार्ड बनाएंगे। शेख इरशाद हुसैन ने कहा कि फहद यजदानी साफ सुथरी छवि के साथ-साथ जनता के साथ मक्कारी झूठ, फरेब से पेश नही आते। श्री यजÞदानी ने अवाम को विश्वास दिलाया कि वो अवाम की खिदमत के लिए अपने घर पर है। अगर उन्हें बढ़ापुर से लखनऊ भेजा तो इंशा अल्लाह बिजली की समस्या का समाधान बसपा सरकार बनने के 24 घण्टे के अन्दर करा देंगे। नगर व बढ़ापुर मे डिर्गी कालेज बनवाने के साथ ही अस्पतालो मे ड़क्टरो की कमी को पूरा कराया जायेगा। हर एक समस्या के लिए हर समय तैयार रहे। बैठक की अध्यक्षता मौ. फहद यजदानी ने की संचालन हाफिज अय्यूब व अखलेश कुमार हितैषी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति मौ़ हारून, पूर्व प्रधान हाजी रजी, शाहबुद्दीन अंसारी, पूर्व प्रधान जाहिद उस्मानी, ठेकेदार अब्दुल रजाक, सलीम अंसारी सभासद,ज्ञान सिंह प्रजापति,जयाऊल हक उर्फ इद्दू, राफ्फन खाँ, अकबर अली, हाजी अब्दुल बारिक, कारी इमरान, शरीफ कस्सार, शमीम भट्टे वाले, डा़ राजेश, हाजी फरीद, शुफी कदीरा, तसव्वर कुरैशी, महेंद्र सिंह, जफर अहमद, मुनीर उस्मानी एडवोकेड, दर्शन सिंह रावत, साजिद कुरैशी, शकील खाँ, दिलरूबा अंसारी, राजेंद्र कम्बोज, मौ़ साबिर, पूर्व प्रधान यामीन कस्सार, शमीम उर्फ गामा, शेख हसीब, शमशाद कुरैशी, हाशिम नम्बर दार, जसपुर चेयरमैन मौ़ उमर, जाकिर उर्फ टायसन, हाजी अलताफ आदि सैकड़ो बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Friday, 29 July 2016 16:09
बढ़ापुर में बनेगा डिग्री कालेज, डाक्टरों की कमी होगी पूरी: यजदानी
Written by Shuaeb Mohdअफजलगढ़। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में मिशन 2017 को कामयाब बनाकर पार्टी सुप्रीमो मायावती को पांचवी बार प्रदेश का मुख्य मंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान पार्टी की नितियो का प्रचार करने के लिए हर एक गांव का दौरा करने का निर्णय लिया गया। शेख इरशाद हुसैन के निवास पर आयोजित सभा में बसपा के मण्डल कोआर्डिनेटर अखलेश कुमार हितैषी ने कहा कि आज प्रदेश मे बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से सभी दल घबराये हुए हैं। विशेष तौर पर भाजपा की जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है।
Additional Info
- Source: h