Thursday, 11 August 2016 11:26

इंडियन नेवी में ड्रॉफ्ट्समैन के 486 पद

Written by
Rate this item
(0 votes)

इंडियन नेवी में ड्रॉफ्ट्समैन के 486 पद

इंडियन नेवी ने साउदर्न नेवल कमांड, कोच्चि में सिविलियन पर्सनल के रिक्रूटमेंट के तहत ड्राफ्ट्रमैन ग्रेड-II (सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन) के 486 पदों पर वेकंसी निकाली हैं।

ऐप्लिकेशन पहुंचने की लास्ट डेट: 27 अगस्त

वेबसाइट: www.indiannavy.gov.in, www.joinindiannavy.gov.in

ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट पर लॉगिन कर या लिंक अड्रेस www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_298_1617b.pdf पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देखें और ऐप्लिकेशन फॉर्मेट डाउनलोड कर लें। निर्धारित फॉर्मेट में ऐप्लिकेशन फॉर्म भरकर मांगे गए डॉक्युमेंट्स के साथ सिर्फ रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से भेजें। इनवेलप के ऊपर "ऐप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ ड्रॉफ्ट्समैन ग्रेड-II (सीनियर ड्रॉफ्ट्समैन) (मकैनिकल/कंस्ट्रक्शन/इलेक्ट्रिकल)" जरूर लिख दें।

पता: द फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, (फॉर सिविलियन रिक्रूटमेंट सेल), हेडक्वार्टर्स साउदर्न नेवल कमांड, कोच्चि (केरल)-682004

Read 2792 times

Leave a comment