Saturday, 23 July 2016 11:51

हिन्दू इंटर कालेज में किया गया पौधरोपण

Written by
Rate this item
(0 votes)

HIC Naginaसंवादसूत्र, नगीना : देश को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से विश्व के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचारपत्र दैनिक जागरण द्वारा राष्ट्र हित में चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत लोगों में पौधे लगाने के प्रति जागरूकता बढ़ती जा रही है। जिले भर में हजारों पौधे लगाए जा चुके है। इसी क्रम में नगर में स्थित हिन्दू इंटर कालेज में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया।

हिन्दू इंटर कालेज परिसर में शुक्रवार को प्रबंधक साहू कपिल अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा तेग बहादुर, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार, सुनील शर्मा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष गौरव गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद अहमद, नंद किशोर सैनी, डिश टीवी शाखा केन्द्र के प्रभारी राजकुमार सैनी, किराना के थोक व्यापारी नदीम अंसारी आदि ने अलग अलग कालेज परिसर में विभिन्न प्रजाति के फल एवं छायादार पौधे लगाए। इस मौक पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि हमारी आने वाली नस्लों को उन परेशानियों का सामना नहीं करा पड़े जो हमने झेली है। उन्होंने छात्र छात्राओं को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते हुए लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक जागरण के प्रयास की प्रशंसा की। इस मौके पर शेख मुनीर आलम, यासीन सोनी, खालिद शमसी, ठेकेदार शहजाद अंसारी, अरशद ¨प्रस, शाहिद प्रधान, प्रिया शर्मा, प्रमोद चौहान, सुभाष चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Additional Info

Read 3466 times Last modified on Saturday, 23 July 2016 11:56

Leave a comment