Monday, 05 June 2017 10:58

नगीना - ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

Written by
Rate this item
(0 votes)

nagina railway station

नगीना: शनिवार की रात एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जनपद मुरादाबाद के थाना डिलारी के ग्राम चंदूपुरा निवासी अजय पाल पुत्र बेगराज 19 वर्ष शनिवार की देर शाम मुरादाबाद स्टेशन पर अप लाइन पर जाने वाली किसी ट्रेन में बैठ गया। वह मानसिक रूप से कमजोर था।

जब ट्रेन नगीना स्थित कालाखेड़ी रेलवे क्रा¨सग के पास पहुंची तो अजयपाल ट्रेन से गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव नगीना सीएचसी में रखवा दिया। मृतक की तलाशी में मिले पते के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। रविवार की सुबह नगीना पहुंचे परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।

Additional Info

Read 2788 times Last modified on Monday, 05 June 2017 11:04

Leave a comment