बता दें कि भूप सिंह के बेटे राजीव की पत्नी दीपा की 27 मई को नगीना धामपुर रोड स्थित अलका क्लीनिक में आप्रेशन से डिलीवरी हुई थी। दीपा की हालत बिगड़ने पर डॉ. शीशराम सैनी ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया था। मुरादाबाद में चिकित्सक ने जानकारी दी थी कि प्रसव के दौरान आप्रेशन में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीएमओ के निर्देश पर डॉ. शीशराम सैनी व उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
नगीना। नोडल अधिकारी व पीसीपीएनडीटी डॉ. प्रमोद देशवाल ने नगीना के एक क्लीनिक की ओपीडी व तीन वार्ड को सील कर दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि गांव किरतपुर निवासी भूप सिंह ने गुरुवार को सीओ व एसडीएम से मिलकर लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक डॉ. शीशराम सैनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under