Monday, 21 November 2022 10:08

नजीबाबाद स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नजीबाबाद । कोहरे के कारण दिसंबर से नजीबाबाद से गुजरने वाली 12 ट्रेनों का संचालन करीब तीन माह तक रद्द रहेगा।

रद्द ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस और प्रयागराज-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे ने कोहरे के कारण नजीबाबाद से गुजरने वाली 12 ट्रेनों का संचालन दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगा। वाराणसी से देहरादून के बीच संचालित जनता एक्सप्रेस 14265 अप और 14266 डाउन दो दिसंबर से एक मार्च 2023 तक संचालित नहीं होंगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच संचालित दोनों दिशा की ट्रेन 14229 अप और 14230 डाउन दो दिसंबर से एक मार्च 23 तक रद्द रहेंगी। सोमवार और बृहस्पतिवार को कोलकाता और अमृतसर के बीच संचालित अकाल तख्त ट्रेन 12317 अप पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक, ट्रेन 12318 डाउन छह दिसंबर से 28 फरवरी तक संचालित नहीं होंगी। इनके अतिरिक्त मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को अमृतसर से जयनगर के बीच संचालित ट्रेन 14674 डाउन एक दिसंबर से 28 फरवरी तक और जयनगर से अमृतसर के बीच संचालित ट्रेन 14673 अप चार दिसंबर से तीन मार्च 23 तक रद्द रहेगी।

रेलवे ने कोहरे के कारण बनमनखी से अमृतसर के बीच संचालित ट्रेन 14617 अप चार दिसंबर से एक मार्च 23 तक और अमृतसर से बनमनखी के बीच संचालित ट्रेन 14618 डाउन एक दिसंबर से दो मार्च 23 तक रद्द रखने का फैसला लिया है। अंबाला से बरौनी के बीच बुधवार और रविवार को संचालित नजीबाबाद से गुजरने वाली हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन 14524 डाउन चार दिसंबर से एक मार्च 23 तक और बरौनी से अंबाला के बीच मंगलवार और शुक्रवार को संचालित ट्रेन 14523 अप छह दिसंबर से तीन मार्च 23 तक रद्द रहेगी।

आरक्षण करा चुके थे यात्री

नजीबाबाद। जनता एक्सप्रेस सहित रद्द की गई अधिकांश ट्रेनों में यात्री दिसंबर व जनवरी का आरक्षण करा चुके हैं। बड़ी संख्या में यात्रियों को आरक्षण निरस्त कराने के साथ यात्रा संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ेगा।

Additional Info

Read 894 times Last modified on Monday, 21 November 2022 10:12

Leave a comment