Wednesday, 02 November 2016 09:45

स्योहारा में चलती बस में आग लगी

Written by
Rate this item
(2 votes)

syohara bus

स्योहारा में रोडवेज की चलती हुई बस में अचानक आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस चालक की सूझबूझ से बस को रोक कर यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया। सूचना पर एक घंटा देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

बिजनौर डिपो की रोडवेज की बस मुरादाबाद से 11 बजे बिजनौर के लिए चली थी। 12.20 पर बस जैसे ही बस बगवाड़ा गांव के पास आई कि बस में से प्लास्टिक के जलने जैसी गंध आने लगी। बस चालक मुकेश ने बस को रोक दिया। बस में आग लगने का पता चलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक और परिचालक ने यात्रियों को बस से नीचे उतारा। इतनी ही देर में बस के आगे और साइड में से आग की लपटे निकलने लगी। बस बगवाड़ा बस अड्डे के पास रुकी थी। आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने के लिए मिट्टी आदि डाली लेकिन आग बढ़ती ही गई। देखते ही देखते बस जलने लगी। इस बीच पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। आग बुझाने के लिए नगीना से फायर ब्रिगेड आई। उसने आग पर काबू पाया। परिचालक दिनेश ने बताया कि बस में 42 यात्री थे। सभी को बस में आग लगने से पहले ही बस से सुरक्षित उतार लिया गया था। चालक मुकेश कुमार ने बताया कि बस में आग वायरिंग में तकनीकी खराबी के कारण लगी।

Additional Info

Read 2498 times Last modified on Wednesday, 02 November 2016 09:49

Leave a comment