बताया जाता है बढ़ापुर विधान सभा व नगीना विधानसभा गांव के लोगों की वाहन ना होने से गांव वालों की असुविधा को देखते हुए। प्रदेश सरकार ने रोडवेज परिवहन मुरादाबाद डीपो की एक बस सुबह 7 बजे चालू की है। जो मुरादाबाद से चलकर कांठ, स्योहारा, धामपुर, पुरैनी, नगीना हरेवली रोड स्थिति नगीना के ग्राम बुढावाला, से होते हुए। बढ़ापुर क्षेत्र के बेनीपुर, खत्री वाला,दोदराजपुर, टांडा साहुवाला,नाईवाला तक के गांवों के लोगों की सुविधा के लिए इस गाड़ी को शुरू किया गया। लेकिन जहां पर मेन चौहरहा दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला बेनीपुर है। वहीं का रोडवेज परिवहन मुरादाबाद डीपो के अधिकारियों द्वारा बस का स्टोपिज नहीं किया गया है। बस के चालक जबर सिंह ने बताया काफी समय से चल रही है । लेकिन अभी सवारियां बहुत कम मिल रही है।उधर बस के परिचालक शाहनवाज ने बताते हुए कहा कि नगीना से बुढावाला तक किराया मात्र 8 रू0दोदराजपुर 20 रू0नाईवाला तक 23 रू0 बस का किराया है। नगीना से नाईवाला तक के कई गांवों के बीच में सड़कों का बुरा हाल है। गांवों की सड़कें बहुत तंग है। जिससे बड़ी मुश्किल से चालक को नाईवाला गांव तक रोजाना बस को ले जाना पड़ रहा है। परिचालक ने बताते हुए कहा कि मुरादाबाद से नगीना हरेवली रोड पर बस 10 व 10/30 बजे तक सुबह को आ जाती है।
Tuesday, 28 September 2021 12:51
मुरादाबाद से नगीना हरेवली रोडपर रोडवेज बस चालू
Written by Nagina.Netसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगीना तहसील में दो विधानसभा हैं। पहली विधानसभा नगीना दूसरी बढ़ापुर है। बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के नाई वाला गांव से नगीना तक जाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के लिए कोई वाहन सुविधा नहीं थी।
Additional Info
- Source: circle