Displaying items by tag: killed
कैंटर और बोलेरो की टक्कर, सात की मौत
शेरकोट में हाईवे पर बोलेरो और कैंटर की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को वाहनों से निकालकर धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
नगीना - अपहृत बच्ची की बेरहमी के साथ हत्या
नगीना: पांच दिन से अपहृत बच्ची की लाश कुएं में उतराती हुई मिली। दरिंदगी के बाद उसकी हत्या की गई है। शव मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना को लेकर लोगों में गम व गुस्सा है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
धामपुर रोड, बस दुर्घटना मे पिता-पुत्र की मौत
बिजनौर के धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर गांव सरकड़ा के पास रोडबेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मार्ग पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने बस कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी सादिक ने बताया कि उसका 45 वर्षीय पिता नसीम और 12 वर्षीय भाई रिहान बाइक से किसी काम से धामपुर थाने के गांव सरकड़ा में जा रहे थे। गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रही धामपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद डाला।
इससे उसके पिता और भाई की मौके पर मौत हो गई। उसके पिता का गांव में हार्डवेयर का काम था। घटना का पता लगा तो उनके परिवार में कोहराम मच गया।
उधर हादसे के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने शवों को सीएचसी में पहुंचाकर मोर्चरी में रखवा दिया। चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर दुर्घटना के शिकार लोगों के परिजन पहुंच गए।
कुत्तों का युवक पर हमला, नोच नोचकर मार डाला
नहटौर में आदमखोर कुत्तों ने हमला करके 20 साल के मानसिक दिव्यांग युवक को मार डाला। कुत्तों ने उसके शव को बुरी तरह से नोंच डाला। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। युवक के शव को गमगीन माहौल में दफना दिया गया है।
नजीबाबाद में राशन डीलर की गोली मारकर हत्या
नजीबाबाद में घर में घुसकर बदमाशों ने राशन डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद सदमे में आई उसकी पत्नी ने हाथ की नस काट ली। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डेढ़ महीने पूर्व भी राशन डीलर पर हमला हुआ था।
दीवार गिरी, मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत, 15 घायल
शुगर मिल के डिस्टलरी प्लांट में सोमवार की रात निर्माण के दौरान दीवार भरभराकर गिरने से मलबे में दबकर पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 15 मजदूर घायल हो गए। छह मजदूरों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आठ मजदूरों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है जहां तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।
सब जगह दंगे प्रायोजित होते हैं : सुभाषिनी अली
बिजनौर में माकपा पोलिंग ब्यूरो की सदस्य एवं पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने कहा है कि दंगे कहीं भी हों ,सब जगह प्रायोजित होते हैं। धर्म का इस्तेमाल राजनीति में कतई नहीं होना चाहिए। पेद्दा की घटना में सब को शांति बनाने का काम करना चाहिए। किसी के बहकावे में कोई नहीं आए। प्रशासन ने इस कांड में बहुत मेहनत की है। इस वजह से इस घटना का कहीं और असर नहीं हुआ है।
पेद्दा हत्याकांड - निर्दोषों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई
बिजनौर के नगीना मं पुलिस उपमहानिरीक्षक ओेंकार सिंह ने पेद्दा गांव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।
पेद्दा हत्याकांड - भाजपा नेता समेत तीन पर नकेल कसी
बिजनौर में पुलिस ने पेद्दा के तिहरे हत्याकांड में भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम, व्यापारी अरुण कबाड़ी और उनके प्राइवेट गनर को आरोपी बनाकर केस में शामिल कर लिया गया है। पुलिस इन सभी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। घटना के दौरान बनाई गई वीडियो क्लीपिंग में गांव में इनकी मौजूदगी दर्शाई गई है। पिछले कई दिनों सें इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है।
बिजनौर सांप्रदायिक हिंसा में तीन की हत्या के दूसरे दिन फ़िलहाल तनावपूर्ण शांति
बिजनौर (जेएनएन)। बिजनौर में फ़िलहाल तनावपूर्ण शांति है। देर रात तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया। एडीजी और आइज़ी बिजनोर में ही डेरा डाले हैं। रात में ही तीनों शवों को सुपुर्दे ख़ाक की तैयारी चल रही थी। इसके अलावा चप्पे चप्पे पर फ़ोर्स तैनात है। आसपास के जिलों में भी चौकसी बरती जा रही है।