Wednesday, 21 September 2016 12:07

पेद्दा हत्याकांड - भाजपा नेता समेत तीन पर नकेल कसी

Written by
Rate this item
(0 votes)

बिजनौर में पुलिस ने पेद्दा के तिहरे हत्याकांड में भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम, व्यापारी अरुण कबाड़ी और उनके प्राइवेट गनर को आरोपी बनाकर केस में शामिल कर लिया गया है। पुलिस इन सभी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। घटना के दौरान बनाई गई वीडियो क्लीपिंग में गांव में इनकी मौजूदगी दर्शाई गई है। पिछले कई दिनों सें इसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है।

पेद्दा के तिहरे हत्याकांड में शुरू से ही ऐश्वर्य चौधरी की भूमिका बताई जा रही थी। भाजपा के कई विरोधी भी ऐश्वर्य का इस घटना में नाम उछाल रहे थे। व्यापारी अरुण कबाड़ी और ऐश्वर्य चौधरी आपस में रिश्तेदार हैं। पेद्दा में हुए ट्रिपल मर्डर व 12 लोगों के घायल होने के मामले में 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दस आरोपी पुलिस अब तक पकड़ चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने इस केस में भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम, अरुण कबाड़ी और उनके प्राइवेट गनर को भी शामिल कर लिया है। ऐश्वर्य चौधरी अधिवक्ता भी हैं। ऐश्वर्य चौधरी व अरुण कबाड़ी का पेद्दा की घटना में नाम आने से उनके समर्थकों में बेचैनी है। शहर कोतवाल ऋषिराम कठेरिया ने केस में तीनों के नाम शामिल होने की पुष्टि की है। एसपी उमेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गांव में बनी वीडियो में घटना के दौरान इन लोगों की मौजूदगी पाई गई है। इनके सभी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Additional Info

Read 2103 times

Leave a comment