News

News

Current happenings near and at Nagina city..

najibabad overbridge

बिजनौर में जिले के चार रेलवे क्रॉसिगं ट्रेन आने से लंबे समय तक बंद रहने व जाम लगने से जल्द ही निजात मिलेगी। इन रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। इसकी कवायद शुरू हो गई है। सेतु निगत ने शासन को चारों फ्लाईओवर के एस्टीमेट भी बनाकर भेज दिए हैं। स्टीमेट पर शासन की मोहर लगते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

praveen smuggler bijnor

बिजनौर में पुलिस ने चरस के एक बड़े तस्कर को दबोचा है। तस्कर के पास से 25 लाख की चरस बरामद की है। तस्कर जिले की भांग की दुकानों पर भी चरस सप्लाई करता था। आसपास के जिलों से भी उसके तार जुड़े हुए थे। कई साल से तस्कर इस काले कारोबार को कर रहा था।

life imprisonment nagina bijnor

बिजनौर में एडीजे रामकरन ने दोहरे हत्याकांड में दो भाइयों को उम्रकैद व दस-दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपियों ने अपने बहनोई व उसकी दूसरी पत्नी की हत्या की थी। बहनोई द्वारा दूसरी शादी करने पर दोनों भाई उससे नाराज थे। इसके चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

Passport Seva Kendra customer care

बिजनौर में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनवाने की तैयारी की जा रही है। पासपोर्ट सेवा केंद्र को फिलहाल अस्थायी रूप से शुरू किया जाएगा। बाद में इसे स्थायी रूप दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, केंद्र को अप्रैल में शुरू कर दिया जाएगा।

Page 54 of 70