Thursday, 23 March 2017 09:47

बिजनौर - एंटी रोमियो दस्ते का हुआ गठन

Written by
Rate this item
(0 votes)

बिजनौर में मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ के महिलाओं से छेड़खानी रोकने के निर्देश के बाद जिले की पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने एंटी रोमियों दस्ते का गठन किया है। जो जिलेभर में महिला व युवतियों के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाएगा। जिलेभर में इसके 23 दस्ते बनाए गए है। जो वीडियो कैमरे से लैस रहेंगे।


मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ ने अफसरों की बैठक के दौरान महिला व युवतियों के साथ होने वाली छेड़खानी की घटना पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। जिले की पुलिस ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। एसपी अजय साहनी के मुताबिक छेड़खानी की घटना रोकने के लिए जिले में एंटी रोमियों दस्ते का गठन किया गया है। इस दस्ते में 158 पुरुष व महिला पुलिसकर्मी शामिल किए गए है। 23 दस्ते जिले में बनाए गए है। एक दस्ते में आठ पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। सभी दस्तों के पास वीडियो कैमरे होंगे। कहीं भी दस्ते कार्रवाई करते समय वीडियोग्राफी करेंगे। पुलिस की सभी कार्रवाई वीडियो कैमरे में कैद रहेगी, ताकि कोई पुलिस पर अंगुली न उठा सके। एसपी ने बताया कि दस्तों में सादे कपड़ों में भी महिला व पुरुष पुलिस कर्मी शामिल रहेंगे। बृहस्पतिवार से यह दस्ते अपना अभियान शुरू कर देंगे। एसपी ने बताया कि छेड़खानी की जिलेभर में कोई घटना नही होने दी जाएगी। जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Additional Info

Read 1653 times

Leave a comment