Tuesday, 28 March 2017 09:59

अप्रैल में शुरू होगा पासपोर्ट सेवा केंद्र

Written by
Rate this item
(0 votes)

Passport Seva Kendra customer care

बिजनौर में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनवाने की तैयारी की जा रही है। पासपोर्ट सेवा केंद्र को फिलहाल अस्थायी रूप से शुरू किया जाएगा। बाद में इसे स्थायी रूप दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, केंद्र को अप्रैल में शुरू कर दिया जाएगा।

इस केंद्र से जिले के लोगों को समय के साथ-साथ आर्थिक बचत होगी। शनिवार शाम रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर राम सिंह ने डाकघर पहुंचकर पासपोर्ट सेवा केंद्र के स्थान का जायजा लिया और डाकघर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र में सेटअप विदेश मंत्रायल द्वारा लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट वह पोस्टमास्टर जरनल बरेली को भी भेजेंगे।

मुख्य डाक अधीक्षक एससी वर्मा ने बताया कि फिलहाल पासपोर्ट सेवा केंद्र को शुरू करना प्राथमिकता है। इसलिए इसको कम संसाधनों में अप्रैल में शुरू किया जाएगा। शुरू में केंद्र में स्टाफ भी पासपोर्ट ऑफिस का ही काम करेगा।

Additional Info

Read 2660 times Last modified on Tuesday, 28 March 2017 10:09

Leave a comment