शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में 15 मेद्यावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमन्त्री एवं विधायक मनोज पारस, तहसीलदार प्रमानन्द झा, प्रधानाचार्य ले़ रामबहादुर वर्मा, जीआईसी के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से लैपटॉप दिये। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार से मिलने वाले लैपटापों का प्रयोग अपनी पढ़ाई सम्बन्धी कार्यों कर अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिये। कार्यक्रम का सफल संचालन योगेंन्द्र सिह ने किया। इस मौके पर इकबाल कुरैशी, सुल्तान राईन, काजी शहजाद, खालिद शम्सी आदि उपस्थित रहे।
नगीना। हाईस्कूल व इन्टर के टॉपर 15 छात्र-छात्राओ ंको एक सादे कार्यक्रम में सरकार की ओर से दिये जाने वाले लैपटाप वितरित किये गये। सभी टापर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमन्त्री एवं विधायक मनोज पारस ने लैपटॉप दिये।
Additional Info
- Source: Vidhan Kesari
Published in
News
Tagged under