Monday, 15 August 2016 22:07

एसिड से भरा टैंकर पलटा, चालक की मौत

Written by
Rate this item
(0 votes)

nagina bijnor accident

एसिड से भरा टैंकर मेरठ से जसपुर जाते समय नगीना में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस टैंकर के नीचे चालक के दबने से उसकी मौत हो गई जबकि एसिड रिसाव से अफरा-तफरी मच गई।

टैंकर पलटने के कारण बिजौनर के नगीना में काफी देर तक अफरातफरी रही। इस एसिड से भरा टैंकर पलटने से चालक की मौत हो गई।

पुलिस ने मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिसाव के चलते घंटों अफरा तफरी रही। आज एसिड से भरा टैंकर मेरठ से जसपुर जाते समय नगीना में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस टैंकर के नीचे चालक के दबने से उसकी मौत हो गई जबकि एसिड रिसाव से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने टैंकर को सीधा कराकर रिसाव बंद किया। पुलिस ने बताया कि चालक रायबरेली के ऊंचाहार निवासी 34 वर्षीय दिनेश है। उसके परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। इस हादसे के कारण काफी देर तक जाम लगा रहा।

Additional Info

Read 2542 times

Leave a comment