नगीना। नगर पालिका परिषद कार्यालय में स्वतन्त्रता संग्राम, महिला सशक्तिकरण, कन्या भ्रण हत्या, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, एवं स्वच्छता को समर्पित सेमिनार में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
शनिवार को पालिका में आयोजित सेमिनार में बोलते हुए एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में जिन लोंगों ने अपने प्राणों की आहूति दी उनका हमे सम्मान करना चाहिये।
कन्या भू्रण हत्या को उन्होने अभिशाप बताते हुए कहा कि इस तरह के पाप समाज में नही होने चाहियें। वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए उन्होने कहा कि वृक्ष पुत्र समान होता है। चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान ने वोट की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत लोकतन्त्र बनाने के लिए हर एक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिये। उन्होने नगर को साफ सुथरा रखने के लिए अपने कूड़े को पालिका द्वारा चलाए जा रहे कूड़ा वाहनों में ही डालने की अपील की। सेमिनार में एम़ एम़ इन्टर कालेज, वैदिक कन्या इन्टर कालेज, अब्दुल समद मैमोरियल जूनियर हाईस्कूल के छात्र छात्राओ ने राष्ट्रीयगान प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पूर्व विधायक सतीश कुमार, प्रधानाचार्य रामबहादुर वर्मा, अरशद प्रिंस, शेख मौ़ राशिद, सिददीक मुल्तानी, मुअज्जम रियाजी, पालिका के इफ्तेतखार अहमद, तलत अहमद, मदनपाल, लाल बहादुर, नरेश कुमार, इकरार अहमद, अभिषेक आदि ने भाग लिया। अध्यक्षता चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान व संचालन मुनीर अहमद जैदी ने किया।
Additional Info
- Source: Vidhan Kesari
Published in
News
Tagged under