Monday, 22 February 2021 10:35

दोगुने किराए के साथ पॅसेंजर ट्रेन शुरू

Written by
Rate this item
(2 votes)

सहारनपुर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का नाम बदलकर रेलवे किराया वृद्धि के साथ आज से अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

आम यात्रियों के लिए सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सोमवार को स्पेशल ट्रेन 04302 डाउन प्रात: 4:25 बजे रवाना होकर प्रात: 6:36 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी। नगीना में 7:02 बजे, धामपुर में 7:26 बजे पहुंचकर स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर प्रात: 9:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन 04301 अप आज ही शाम 6:30 बजे मुरादाबाद से रवाना होकर धामपुर 7:49 बजे, नगीना में 8:11 बजे पहुंचकर नजीबाबाद स्टेशन रात्रि 8:40 बजे पहुंचेगी। नजीबाबाद में 20 मिनट रुकने के बाद ट्रेन लक्सर होते हुए सहारनपुर रात्रि 11:50 बजे पहुंचेगी।

नजीबाबाद स्टेशन पर तैनात सीएमआई आरके सिंह के अनुसार मेमो पैसेंजर ट्रेन की तरह सहारनपुर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सभी छोटे स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सफर के लिए न्यूनतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है। पूर्व में छोटी दूरी के स्टेशनों पर मेमो पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को न्यूनतम किराया 10 रुपये अदा करना पड़ता था।

Additional Info

Read 1331 times

Leave a comment