उन्होंने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगीना थाना में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन व चेयरपर्सन पति शेख खलीलुर्रहमान ने बताया कि वह शनिवार अपराह्न करीब तीन बजे पालिका कर्मचारियों तथा जेसीबी के साथ जौहर द्वार के समीप अतिक्रमण हटवा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान मोहल्ला लाल सराय निवासी तनवीर अंसारी अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आया तथा गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। उन्होंने पालिका कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उनका गला दबा दिया। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए तथा उन्हें बचाया। आरोपी जाते समय कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे गए। वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि शेख खलीलुर्रहमान ने तनवीर अंसारी तथा तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।