शासन ने मानव तस्करी रोकने के लिए जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना खोलने की मंजूरी दी है। इसके लिए पुलिस ने जमीन तलाश करनी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने नगीना में हाईवे पर निर्माणाधीन आईटीआई के पास छह हजार वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की है। इस जमीन को अंतिम रूप देना बाकी है। इस जमीन के पास ही नगीना कोतवाली को शहर से बाहर निकालकर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों थाने पास पास बनाने की कवायद चल रही है।
इस थाने के बनने से तस्करी करके लाए गए बच्चों के मामले दर्ज हो पाएंगे। यह थाना ही इन मामलों को देखेगा। जिले में मानव तस्करी के मामले सामनेे आते रहते हैं। पिछले महीने जिले में झारखंड के बच्चे काम के लिए जाने के मामले सामने आए थे। इन बच्चों को किसानों के यहां बहुत कम पैसों पर लगाया गया था। प्रशासन ने इन बच्चों को घर भेज दिया है। कई बार दूसरे राज्यों से महिलाओं को खरीदकर जिले में लाने के मामले भी सामने आते हैं। इस तरह के मामले एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने में ही देखे जाएंगे। एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह के अनुसार थाने के लिए नगीना में बाईपास के पास जमीन चिह्नित की गई है।