Sunday, 03 January 2021 17:00

गरीब किसान का बेटा बना डाक्टर

Written by
Rate this item
(1 Vote)

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है ना ही कोई भी परेशानी उसे रोक सकती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गांव नींदड़ू के गरीब किसान फिरासत का बेटा मोहम्मद रिजवान है।

गांव नींदड़ू के मोहल्ला सादात निवासी किसान फिरासत अली उर्फ बाबू के बेटे मोहम्मद रिजवान ने इसी वर्ष रूस के बिश्केक स्थित इंटरनेशनल स्कूल आफ मेडिसिन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। रिजवान गांव का एक मात्र युवक है जो एमबीबीएस डाक्टर बना है। शुक्रवार को गांव पहुंचने पर मोहम्मद रिजवान के परिवार में खुशी का माहौल रहा, ग्रामीणों ने घर पहुंचकर उसका स्वागत किया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से होने के बाद भी रिजवान ने अपना सपना पूरा किया है। उन्होंने लोन लेकर अपनी पूरी पढ़ाई की है। रिजवान ने पिछले माह 18 दिसंबर को मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया का स्क्रीनिग टेस्ट भी पास कर लिया है। पूर्व प्रधान गुलजार अहमद, खुर्शीद अहमद, मिस्बाह, तौसीफ, शमशुल, सईदुल हसन, पप्पू, राहत अली आदि ने घर पहुंच कर मोहम्मद रिजवान का स्वागत किया।

Read 1450 times

Leave a comment