इसके अलावा दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इन्हें मिलाकर अब तक अधिकारिक तौर पर 38 मौतें हो चुकी हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 2896 है व एक्टिव केस 490 हैं।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगीना क्षेत्र व निजामतपुरा की दो अलग-अलग कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का जिले से बाहर उपचार चल रहा था दोनों की मौत हो गयी। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव के अनुसार गुरुवार को 64 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमे 21 अस्थाई जिला कारागार से व 14 द्वारिकेश शुगर मिल बूंदकी से हैं। इसके अलावा स्योहार, अफजलगढ़, हल्दौर, खारी, पुठ्ठा, शिवपुरी लेन बिजनौर, दयालपुर, समसपुर सद्दो, नेजो का चौराहा कमकरान किरतपुर, शिवाजी मार्केट स्योहारा, अजुपुरा रानी, अहीरपर, रतनपुरा, सहसपुर, महमूदपुर, घन्सूरपुर आदि में कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को नियमानुसार आइसोलेट किया जा रहा है।
कुल केस: 2896
कुल ठीक: 2368
कुल मौत: 38
एक्टिव केस: 490