Thursday, 24 September 2020 10:12

जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट

Written by
Rate this item
(1 Vote)

new positive bijnor

जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट सामने आया है। बुधवार को 86 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

इनमें 8 अस्थाई जिला जेल के बंदी भी शामिल हैं। उधर एआरटीओ कार्यालय उनके यहां मिले संक्रमितों के कारण गुरुवार को पूर्णत: बंद रहेगा। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2832 पर पहुंच गयी है। 36 मौतों के साथ ही एक्टिव केंस 493 हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार यादव ने बताया, कि बुधवार को 86 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इनमें 8 जिला मुख्यालय पर बनाई गयी अस्थाई जेल के बंदी हैं। इसके अलावा वसुन्धरा विहार बिजनौर, रामबाग बिजनौर, महादेव काम्पलेक्स, द्वारिकेश शुगर मिल बुंदकी, अम्बेडकरनगर नगीना, अहीरपुर, खटाई, कायस्थान चांदपुर, सरायरफी चांदपुर, पीर का बाजार स्योहारा, शुगर मिल नजीबाबाद व बिजनौर, पुरैनी, नगीना, आफसाबाद चमन, कुंदन हॉस्पिटल बिजनौर व सदाफल समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को नियमानुसार आइसोलेट किया जा रहा है।

कुल केस: 2832

कुल ठीक: 2303

कुल मौत: 36

एक्टिव केस: 493

Additional Info

Read 1126 times Last modified on Thursday, 24 September 2020 10:18

Leave a comment