सपा विधायक मनोज पारस ने दावा किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किरतपुर के पास गांव इस्लामपुर शाहू मौजा मदसूदनपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। वित्त, संसदीय कार्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मेडिकल कॉलेज के संबंध में मांगी गई सूचना के जवाब में व्यक्तिगत पत्र द्वारा उन्हें अवगत कराया है। केंद्र सहायतित योजना फेज तीन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्री ने अवगत कराया है कि योजना के तहत जिला अस्पताल को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जानी है। जिला चिकित्सालय में मात्र चिकित्सीय कार्य ही किए जाएंगे, जोकि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालय के रूप में कार्य करेगा। प्रस्तावित/अधिग्रहित भूमि पर बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेज में शिक्षण, प्रशिक्षण व प्रशासकीय कार्यों का संपादन किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2016-17 में नजीबाबाद तहसील के ग्राम मधुसूदनपुर देवीदास में ही चयनित/अधिग्रहित 20.71 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया गया है।
नगीना विधानसभा के किरतपुर क्षेत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। सरकार ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 20 करोड़ रुपये अवमुक्त कर भी कर दिए हैं।
Additional Info
- Source: AmarUjala
Published in
News
Tagged under