Saturday, 24 September 2022 12:11

दो मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबित

Written by
Rate this item
(1 Vote)

नगीना। जिला औषधि निरीक्षक की टीम ने नगर के दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। नियम विरुद्ध कार्य करने के आरोप में दोनों मेडिकल स्टोर स्वामियों के लाइसेंस निलंबन करने की संस्तुति कर दी गई है।

जिला औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में एक टीम में पुलिस बल के साथ नगर के आजाद कॉलोनी में स्थित राठौर मेडिकल स्टोर व शर्मा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। जिला औषधि निरीक्षक ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली थी कि दोनों मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवाइयां बेची जा रही हैं, लेकिन कार्रवाई के दौरान नशे की दवाइयां नहीं मिलीं। राठौर मेडिकल स्टोर पर होलसेल का लाइसेंस है, लेकिन वह फुटकर बिक्री करते हुए नियम विरुद्ध पाए गए। जबकि दोनों मेडिकल स्टोर पर कुछ दवाइयों के क्रय/ विक्रय बिल नहीं पाए गए। दोनों मेडिकल स्टोरों से एक-एक दवाई का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। नियम विरुद्ध कार्य करने के आरोप में दोनों मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबन करने की संस्तुति कर दी गई है। राठौर मेडिकल स्टोर के क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

Additional Info

Read 773 times Last modified on Saturday, 24 September 2022 12:23

Leave a comment