हालांकि राहत की खबर ये रही कि 1292 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1264 हो गई है। इनमें से 965 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि 15 ने अब तक कोरोना से दम तोड़ा है। वर्तमान में सक्रिय उपचाराधीन मामले 284 हैं।
सीएमओ विजय कुमार यादव के अनुसार नए मरीजों में चांदपुर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, मोहल्ला सरायरफी के 24, 34 साल के युवक, 55 वर्षीय महिला, 59 साल का व्यक्ति, गांव स्याऊ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव रूपपुर का 40, 55 साल के व्यक्ति, गांव अकबरपुर झोझा निवासी 26 वर्षीय युवक, ग्राम बास्टा का 27 साल का युवक, धामपुर के स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी चार-चार साल की बच्ची, 56 वर्षीय महिला, 34 साल का युवक, 33 वर्षीय महिला, मोहल्ला साहूवान का 60 साल का वृद्ध, शास्त्रीनगर निवासी 27 वर्षीय युवक, एसडीएम कोर्ट धामपुर का 29 साल का कर्मचारी, मोहल्ला बाड़वान निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर की 45 वर्षीय महिला, अफजलगढ़ के मोहल्ला बेगम सराय निवासी 18 साल की युवती, मोहल्ला मुमताज हुसैन के 29, 34 वर्षीय युवक, गांव मकसूदाबाद की 24 साल की युवती, ग्राम जिकरीवाला निवासी 38 वर्षीय महिला, अफजलगढ़ थाने का 47 साल का पुलिसकर्मी, गांव जैतरा निवासी तीन साल की बच्ची, स्योहारा के मोहल्ला हयातनगर निवासी 29 वर्षीय युवक, मोहल्ला पटवारिया का 40 साल का व्यक्ति, जिला कारागार के 47, 55, 52, 32, 30, 38, 38, 27, 23, 25 साल के दो, 28 और 40 साल के तीन-तीन, 21 वर्षीय बंदी, गांव बेनीपुर निवासी 18 साल की युवती, ग्राम दौलताबाद 34 वर्षीय महिला, ग्राम किशनपुर आंवला निवासी 20 वर्षीय युवक, 11 साल का किशोर, नजीबाबाद के मोहल्ला गोविंद नगर की 36 वर्षीय महिला, पुराना कालागढ़ निवासी 19 साल के युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पॉजिटिव आई। इसके अलावा 1292 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।