Monday, 03 August 2020 11:22

नीलाम होगी नगीना कताई मिल

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nagina sehkari katai mill

सरकार के फैसले के बाद नगीना सहकारी कताई मिल का नीलाम होना तय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित सलाहकार ने नगीना सहकारी कताई मिल समेत सभी कताई मिलों का स्थलीय सर्वें किया था। सलाहकार ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट में कहा था कि नगीना सहकारी कताई मिल बिल्डिग जर्जर हो चुकी हैं और सभी मशीनें कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं। वहीं उन्होंने रिपोर्ट में मिल पर श्रमिकों की देनदारी का भी जिक्र किया था। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार ने नगीना सहकारी चीनी मिल को नीलाम करने का निर्णय ले लिया।

1974 में हुई थी मिल की स्थापना

तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय अजीजुर्रहमान एवं पूर्व सांसद मंगलराम प्रेमी के अथक प्रयासों से नगीना-बिजनौर मार्ग पर स्थित लगभग 53 एकड़ भूमि पर सन् 1974 में सहकारी कताई मिल की स्थापना की गई थी। मिल का शिलान्यास प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने किया था। प्रारंभिक दौर में मिल में 2,400 बेरोजगार युवकों और युवतियों को रोजगार मिला था। इस कताई मिल को 12 अक्टूबर 1999 को बंद कर दिया गया। इस कारण मिल में कार्यरत इन 2,400 मजदूरों के हाथ में आया रोजगार छिन गया था। यह कताई चलेगी अथवा नहीं? के मुद्दे पर सपा, बसपा सरकार ने कोई निर्णय नहीं? लिया। अब योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए नगीना सहकारी कताई मिल समेत सूबे की छह चीनी मिलों को नीलाम करने के साथ इन मिलों पर यदि कोई देनदारी है तो इसे खत्म करने का निर्णय लिया है।

Additional Info

Read 1696 times Last modified on Monday, 03 August 2020 11:31

Leave a comment