इनके साथ ही राहत वाली बात ये रही कि लगभग 1375 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव भी आई। पॉजिटिव मिले मरीजों में बिजनौर के दस, नजीबाबाद के सात, धामपुर के चार, स्योहारा के तीन, नगीना, अफजलगढ़, नहटौर का एक-एक मरीज शामिल है। इनमें सबसे कम आयु की चार साल की बच्ची और सबसे अधिक 88 साल का वृद्ध शामिल है।
अब तक जनपद में कुल 697 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से नौ की मौत हो चुकी है और लगभग 572 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुुके हैं। वर्तमान में उपचाराधीन सक्रिय केस 116 हो गए हैं। जनपद में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की देर रात नगीना के मोहल्ला बाजार फाहेरी दरवाजा निवासी 29 वर्षीय युवक का नोजल और थ्रॉट स्वाब लेकर 28 जुलाई को जांच के लिए मेरठ लैब में भेजा गया था, जबकि बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा के रहने वाले 57 साल के व्यक्ति की और बिजनौर के ही वीके गार्डन के पास स्थित एक होटल निवासी 30 वर्षीय युवक की जांच जिला अस्पताल में ट्रू नॉट मशीन से की गई। इसके अलावा अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव बनियोवाला निवासी 27 साल के युवक का अफजलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेपिड एंटीजन किट से कोविड जांच की गई तो ये चारों पॉजिटिव निकले। बृहस्पतिवार की शाम को पॉजिटिव आए 23 लोगों में बिजनौर के मोहल्ला भरत विहार कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय युवक, मोहल्ला जाटान का रहने वाला 56 साल का व्यक्ति, आवास विकास कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय महिला, चार साल की बच्ची, 32 वर्षीय युवक, महिला, मोहल्ला आर्य नगर नई बस्ती बी-14 निवासी 29 वर्षीय युवक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद का 28 साल का कर्मचारी, जाब्तागंज निवासी 32 वर्षीय युवक, नई बस्ती जाब्ता गंज का 21 साल का युवक, हिमालयन कॉलोनी की 23 साल की युवती, गांव महारायपुर शेख निवासी 21 साल का युवक, गांव ज्वाली-ज्वाला का 43 साल का व्यक्ति, गांव उब्बनवाला का 22 वर्षीय युवक, धामपुर के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी 48 साल की महिला, यहीं का 21 वर्षीय युवक, 24 साल की युवती, 22 वर्षीय युवक, स्योहारा के मोहल्ला तकि सराय का रहने वाला 88 साल का वृद्घ, मोहल्ला कस्बा का 24 वर्षीय युवक, इसी इलाके के गांव गंगाधरपुर निवासी 23 साल का युवक, नहटौर के मोहल्ला हकीमान का रहने वाला 35 वर्षीय युवक, मोहल्ला विश्नोई सराय निवासी 68 साल की वृद्धा शामिल है।