तहसीलदार हामिद हुसैन ने बताया कि अब तक नगीना तहसील में 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें से आधे से अधिक मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों व कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन करने के लिए नगर में लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय, पैराडाइज बैंक्वेट हॉल, कृष्णा बैंक्वेट हॉल व गोयल पब्लिक स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था। बुधवार को 51 संदिग्ध मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ जाने के बाद इन सेंटरों पर रुके हुए मरीजों को अपने अपने घर के लिए भेज दिया गया है। अब नगीना के सभी क्वारंटीन सेंटर पूरी तरह खाली हैं। किसी भी मरीज की नगीना तहसील में कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है। एक सप्ताह पूर्व 11 जून को नगीना तहसील में 11 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अभी नगीना तहसील में 13 क्षेत्र हॉटस्पॉट बने हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से नगर में कोई भी नया मरीज नहीं मिला है।
प्रशासन की सक्रियता व जनता के सहयोग से नगीना तहसील में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। प्रशासन द्वारा कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन करने के लिए बनाए गए चार बडे़ सेंटर भी अब पूरी तरह खाली हो गए हैं।
Additional Info
- Source: AmarUjala