रविवार के दिन सभी दुकानें बंद रहने के निर्देश है। मेडिकल स्टोर व डाक्टरों की दुकानें खुली रहेगी। नगर के बाजारों में तो पहले से ही सन्नाटा पसरा हुआ है। मौहल्ला मानकचंद में एक बुजुर्ग महिला व उनके परिवार के सदस्यों समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आते ही। मौहल्ला मानकचंद को जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों ने कलस्टर जोन में दब्दील करते हुए। बाजार गन्दा नाला, बड़ी सब्जी मंडी, बारादरी, खजूर वाली मस्जिद रोड, सर्राफा बाजार,बड़ा मंदिर,मझलैटा, लुहारी सराय, मीना बाजार, वैदिक कन्या पाठशाला की दुकानें पहले से ही बंद चल ही रही थी। बाजार पहाड़ी दरवाजा,साहुवान,व मन्डीं मौलगंज, एम एम इन्टर कालेज, गांधी मूर्ति तिराहा, नगीना मुन्सफी रोड व एन एच 74 रेलवे स्टेशन रोड की दुकानें एक सप्ताह में टर्नवाॅइस खुलती चली आ रही थी। मन्डी मौलगंज में सब्जी मण्डी रोजाना की तरह खुलती चली आ रही थी। रविवार बन्दीं के दिन उक्त सभी बाजारों में दुकानें खुलने की सूचना सीओ अर्चना सिंह, एसडीएम वीरेंद्र कुमार मौर्य को मिली तो दोनों अधिकारियों ने थाना प्रभारी संजय धीर, थाना प्रभारी क्राइम विनय कुमार व भारी पुलिस फोर्स के साथ बाजार जामा मस्जिद से अभियान शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
उसके बाद एन एच 74 रेलवे स्टेशन रोड से अभियान शुरू कर नाई, किराना, हलवाई,पान,बीज भंडार, सब्जी मंडी,परचुन,आटा चक्की, खाने के होटल आदि खुली दुकानों के 16 व्यापारीयों विपिन अग्रवाल पुत्र आर सी अग्रवाल नि0 मौहल्ला पाधान, पुनीत पुत्र धीरेंद्र मौ0 पहाड़ी दरवाजा, सोहन पुत्र योगेंद्र निवासी पंजाबी कॉलोनी, ऋषि पुत्र सरजीत सिंह मौहल्ला साहुवान, हिमांशु पुत्र जयशंकर मौहल्ला ठाकुरान थाना बढ़ापुर, शुभम पुत्र रविंद्र सिसोदिया मौहल्ला क्षत्रिय नगर, राजीव पुत्र लोका सिंह, शरद गुप्ता पुत्र अजीत गुप्ता रेलवे रोड, अर्जुन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना कोतवाली देहात, नूर अहमद पुत्र वजीर अहमद मौहल्ला लाल सराय, सूरज पुत्र अनिल मौहल्ला लाल सराय मंडी मौलगंज, सैहफूरहमान पुत्र कमरुउल इस्लाम मौहल्ला लोहारी सराय, अनस नफीस मौहल्ला पंजाबीयान, मौहम्मद अली पुत्र मौ0नसीम,नि0लुहारी सराय, विरेन्द्र कर्णवाल, मयंक कर्णवाल पुत्र छुटटन लाल आदि के खिलाफ दुकानें खोलकर शासन के आदेशों का पालन न करने हैंड कवर न पहनना, न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। दुकानों पर भीड़ जमा करना। तथा दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी न होने। जिससे कोरोनावायरस फैलने की पूरी संभावना होने की धारा 188/ 269/ 270/ आईपीसी व 3महामारी अधिनियम तथा 51 (बी) आपदा प्रवधन्न अधिनियम 2005 धारा 23 उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग अध्यादेश 2020 में सभी 16 व्यापारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई। बाकी व्यापारियों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा। पुलिस की आज की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
उधर नगर के मौहल्ला कायस्थी सराय, पटेरी ,नालबन्दान, सरायमीर में कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज़ मिलने पर पहले से ही चारों ओर से हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर सील कर रखा है। जिससे नगर का आधे से ज्यादा क्षेत्र की सड़कों के रास्ते सील होने के कारण। नगर के लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में अबतक कोरोना पोजिटिव मरीजों की सख्या एक परिवार के 9 सदस्यों व चार मौहल्लों से 5 समेत 14 है।