Wednesday, 10 June 2020 10:21

नगीना पालिका बोर्ड की 25.36 करोड़ के बजट को हरी झंडी

Written by
Rate this item
(1 Vote)

nagina nagarpalika budget

नगर पालिका परिषद बोर्ड की वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की बैठक में नगर के विकास के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

इस दौरा 2536.80 लाख के अनुमानित आय और इसके सापेक्ष 2436.80 लाख रुपये अनुमानित व्यय का बजट पेश किया गया। बजट प्रस्तावों को आमसहमति से पारित कर दिया गया।नगर पालिका परिषद के जलकल संस्थान में मंगलवार दोपहर खुले परिसर में आयोजित पालिका बोर्ड की बजट बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन ताहिरा बेगम ने की। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने वित्तिय वर्ष 2020-21 का बजट प्रस्तुत किया। इसमें एक अप्रैल 2020 के प्रारंभिक अवशेष 1632.59 लाख व वित्तीय वर्ष 2020-21 की अनुमानित आय 2509.29 लाख रुपए दिखाई गई है। वित्तीय वर्ष के अनुमानित व्यय 2436.80 लाख और वर्ष के अंत में 205.08 लाख रुपये के अवशेष दिखाए गए हैं। सभी प्रस्तावों पर संक्षिप्त चर्चा के बाद आम सहमति से पास कर दिया गया। वार्ड नं 18 की सभासद कमर जहां ने प्रस्तावों का विरोध किया। सभासद हर्ष विश्नोई ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। पालिका के पांचों नामित सदस्यों समेत 24 निर्वाचित सभासदों ने हिस्सा लिया। सभासद मुअज्जमा हुसैन ने मृत्यु प्रमाण पत्र पर लगने वाले शुल्क को हटाने की मांग की। नामित सदस्य प्रमोद चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता रखने की मांग की। अजीत अग्रवाल ने मुख्य बाजार में एक शौचालय बनाने की मांग की और खराब लाईट बदल ने की मांग की है। शिव शंकर सक्सेना ने चेयर पर्सन ताहिर बेगम से पालिका की आय के साधन के बारे में जानकारी ली। वार्ड 13 की महिला सभासद चांद बी ने पानी के ट्यूवेल लगाने की मांग की।सभासदों के परिवार या रिश्तेदार बैठक में शामिल नही हुआ। इस अवसर पर धीरज राय वर्मा, लाल बहादुर, मुख्य लिपिक मदन पाल, तलत अहमद, मुनीर अहमद, इक़रार अहमद सभासद संजीव दत्त उर्फ गोपाल, मोहद अनवर, कमर जहां, आदि उपस्थित रहे। पूर्व सभासद के निधन पर बैठक दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।

Additional Info

Read 1329 times

Leave a comment