Wednesday, 10 June 2020 10:14

नगीना में आठ हुए हॉटस्पॉट

Written by
Rate this item
(1 Vote)

 hotspot zones nagina

नगीना। मंगलवार को चार लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार धीर ने बताया कि ये सभी लोग लाला राधेश्याम महिला महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन थे।

इनमें से एक गांव बघाला, एक जीतपुर पलड़ी, एक तुखमापुर हरवंश और एक नगीना मोहल्ला नलबंदान का रहने वाला है। चारों प्रवासी मजदूर हैं और अहमदाबाद, सूरत, नासिक व पुणे से अपने घर लौटे थे।। गांव बघाला पहले से हॉटस्पॉट बना हुआ है। जबकि अब तीन नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक धीरज राय वर्मा के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने नगर के मोहल्ला नलबंदान को सील कराया और सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अब आठ हॉटस्पॉट हो गए हैं।

Additional Info

Read 1293 times Last modified on Wednesday, 10 June 2020 10:21

Leave a comment