Tuesday, 02 June 2020 08:55

नगीना में अनलाक-1 का हाल

Written by
Rate this item
(1 Vote)

unlock 1 in nagina

अनलाक-1 पहले दिन बाजार खुलने से आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े तथा जमकर खरीदारी की वहीं बैंकों में अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी काफी भीड़ दिखाई दी।

नगर में साप्ताहिक बंदी होने के कारण आज भी कुछ दुकानें बंद रही, लेकिन अधिकांश दुकानें खुली रही दुकानों पर व बैंक पर कहीं भी न तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा और न ही किसी तरह की सावधानी बरतते हुए लोग दिखाई दिये ।पिछले दो माह से अधिक समय से देश में चल रहे लोक डॉउन के कारण लोग अधिकांश अपने घरों में कैद थे। सोमवार को आर्थिक गतिविधि शुरू करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा बाजार खोलने सहित तमाम छूट देने के साथ-साथ अनलॉक जीरो वन शुरू किया है। अनलॉक जीरो वन के शुरू होते ही लोग घरों से बाहर आ गए। तथा सुबह सवेरे से ही सड़कों पर भीड़ दिखाई देने लगी और लोग अपनी जरूरत को सामान खरीदने के लिए उमड़ पड़े। जहां पर ने तो सोशल डिस्टेंसिंग न ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। जिले में लगातार बढ़ रही करोना संक्रमित लोगों की संख्या मैं इजाफा हो रहा है। कहीं यह संक्रमण और अधिक न फैल जाए इसका लोगों को कतई भी खयाल नहीं है। अनलॉक शुरू होते ही दुकानों पर बैंकों के सामने तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भारी भीड़ दिखाई दी लेकिन कहीं पर भी सरकार के गाइडलाइन के अनुसार काम होता नहीं दिखाई दिया । यदि पुलिस प्रशासन ने गाइडलाइन की शक्ति नहीं थी तो लोग करोना संक्रमण की चपेट में भी आ सकते हैं। और जन हानि भी उठानी पड़

Additional Info

Read 1255 times

Leave a comment