पुलिस ने उपकरणों सहित करीब चार लाख रुपये की शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में एक देशी शराब की दुकान का सेल्समैन भी शामिल है। सोमवार को एएसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नूरपुर पुलिस और एसओजी की टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिन्होंने नकली शराब बनाने वाले आरोपी अरविंद उर्फ भीम उर्फ सोनू पुत्र श्याम सिंह निवासी चांगीपुर थाना नूरपुर और विकास पुत्र रामचरण सिंह निवासी गांव सादपुरी थाना नूरपुर को दबोच लिया। इन दोनों सहित चार आरोपी गांव चांगीपुर में नकली शराब बना रहे थे। एक केमिकल और यूरिया तथा रंग मिलाने के बाद तैयार हुई शराब को फाइटर मार्का लगे पव्वे में पैक कर दिया जाता था। गौरतलब है कि फाइटर मार्का देशी शराब जिले की सरकारी शराब की दुकानों पर बिक रही है। इसलिए ये आरोपी फाइटर के पव्वों में नकली शराब पैक करते थे। इतना ही नहीं इनके पास से तीव्रता मापक यंत्र, ढक्कन पैकिंग मशीन भी बरामद हुई। साथ ही 44 पेटी शराब और अन्य उपकरण बरामद किए गए। शराब की कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस की छापेमारी के दौरान इनके दो साथी राजू निवासी जिला रामपुर और शीशपाल निवासी गजरौला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियां का चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपियों में विकास पुत्र रामचरण देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। जिसके चलते वह आसानी से दुकान पर नकली शराब बेच देता था। इसके अलावा जिले की कई दुकानों पर नकली शराब खपाई जा रही थी।पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल, एसआई महेशचंद्र, विनित कुमार, कांस्टेबिल बब्लू कुमार और एसओजी टीम से खालिद, सुमित, राजकुमार नागर, मोहित कुमार आदि शामिल रहे।रामपुर से आता है शराब बनाने का केमिकलपकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जिस केमिकल से शराब बनाई जा रही थी, वह जिला रामपुर से मंगाया जाता था। फरार हुआ राजू उसकी सप्लाई करता था। साथ ही पैकिंग का सामान खाली पव्वे, ढक्कन और फाइटर मार्का के रेपर अमरोहा के गजरौला से मंगाए जाते थे। माना जा रहा है कि इन्होंने बड़े पैमाने पर जिले में नकली शराब को खपाया है। वहीं एक आरोपी के सेल्समैन होने के कारण अन्य कईयों के भी नकली शराब को बेचे जाने का अंदेशा है। फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुटी है कि आखिर किन किन दुकानों पर नकली शराब बेची गई है।
पुलिस ने नकली शराब बनाकर सरकारी दुकानों पर खपाने वाले गिरोह को दबोचा है। पकड़े गए दोनों आरोपी बेहद शातिर है जोकि, फाइटर मार्का जैसी हूबहू नकली शराब बनाते और दुकानों पर सप्लाई भी करते थे।
Additional Info
- Source: Hindustan